परिवार मेरा तेरे हवाले,
खाटु वाले ओ खाटु वाले,
खाटु वाले ओ खाटु वाले,
परिवार मेरा परिवार मेरा,
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले।।
तर्ज – जाने वाले ओ जाने वाले।
चलना साथ साथ बाबा,
मेरी राहो में,
अगर गिर मैं जाऊ कही,
उठा लेना बाहों में
तेरे सिवा मुझको,
तेरे सिवा मुझको,
कौन संभाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले।।
मुझे डर हैं तो केवल,
संसार का,
क्यूँ कि हमारे सर पर,
बोझ परिवार का,
थोड़ा बोझ मेरा,
थोड़ा बोझ मेरा,
तू भी उठा ले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले।।
तू तो हारे का सहारा,
मेरा श्याम है,
एक मैं अकेला ‘बेधड़क’,
और लाखो काम है,
जरा हाथ आकर,
जरा हाथ आकर,
मेरा बटा ले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले।।
परिवार मेरा तेरे हवाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
परिवार मेरा परिवार मेरा,
खाटू वाले ओ खाटू वाले,
खाटू वाले ओ खाटू वाले।।
Singer: Tanya Pruthi